Sunday, December 30, 2018



काजू पनीर मसाला / Kaju Paneer Masala recipe
काजू पनीर मसाला बनाने के लिये आवश्यक सामग्री :-
१) २०० ग्राम पनीर (क्यूब में कटा हुआ)
२) ५० ग्राम काजू
३) २ बड़े प्याज स्लाइस में कटे हुये
४) २ बड़े टमाटर की प्यूरी
५) १  बड़ा चमच खसखस
६) २ बड़े चमच लाल मिर्च पावडर
७) १ चमच किचन किंग मसाला
८) १ चमच गरम मसाला
९) १ चमच जीरा
१०) १ चमच धनिया पावडर
११) आधा चमच हल्दी पावडर
१२) पाव चमच हींग
१३) खड़े मसाले ( २ इलायची, ३ लौंग, ३ काली मिर्च, दालचीनी और तेजपत्ता)
१४) १ बड़ा चमच फ्रेश क्रीम
१५) १ छोटा चमच कसूरी मेथी
१६) बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया
१७) स्वादानुसार नमक और तेल
१८) १  इंच अदरक और ७  लसन की कलिया
काजू पनीर मसाला बनाने की विधी  :-
कढ़ाई में २ बड़े चमच तेल गर्म होने के बाद उसमे जीरा, अदरक, लसन , खसखस और स्लाइस में कटा हुआ प्याज डालकर, प्याज का कलर बदलने तक भून ले, उसमे १० काजू डालकर २ मिनट तक भूनकर ठंडा होने के बाद सबको ग्राइंड करके उसकी पेस्ट बना ले, कढ़ाई में २ बड़े चमच तेल गर्म करके उसमे खड़े मसाले, हींग, हल्दी पावडर, धनिया पावडर और टमाटर प्यूरी डालकर तेल छूटने तक भून ले, उसमे काजू डालकर २ मिनट तक भूनकर लाल मिर्च पावडर, गरम मसाला, किचन किंग मसाला और ग्राइंड की हुई पेस्ट डालकर तेल छूटने तक भून ले, उसमे गर्म पानी और स्वादानुसार नमक डाले, उबाल आने के बाद उसमे पनीर डालकर १० मिनट तक ढककर धीमी आंच पर पकाये, उसमे कसूरी मेथी डालकर और २ मिनट तक पकाये उसमे फ्रेश क्रीम और बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया डालकर परोसे, हो गया आपका काजू पनीर मसाला तैयार |
https://youtu.be/rdhyEitsGJg

Monday, December 24, 2018

बिना अंडे के चॉकलेट कूकीज / Eggless Chocolate cookies


बिना अंडे के चॉकलेट कूकीज / Eggless Chocolate cookies
बच्चोंकी सबसे ज्यादा पसंदीदा चॉकलेट कूकीज आसान तरीकेसे और कम सामग्री में बनाइये
   चॉकलेट कुकीज बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
१) १ कप मैदा
२) १ कप चीनी पावडर
३) १/४ कप कोको पावडर  
४) आधा कप सूजी 
५) १०० ग्राम बटर
६) १ बड़ा चमच बेकिंग पावडर
७) आधा चमच बेकिंग सोडा
८) चॉकलेट चिप्स
९) आवश्यकता नुसार दूध
चॉकलेट कुकीज बनाने की विधि:
     एक बडे बाऊल मे बटर डालकर उसमे चीनी पावडर छान के डाले और उन्हें क्रीमी टेक्शचर आने तक फेट ले| बाद में उसमे मैदा, कोको पावडर, बेकिंग पावडर, बेकिंग सोडा और सूजी छान के डाले  और उसे आटे की तरह गूंध ले| जरुरत पड़े तो थोड़ा दूध डाले|  इसे २० मिनट फ्रीज में सेट होने दे| बेकिंग प्लेट को ऑइल से ग्रीज़ कर ले और आटे के छोटे छोटे बॉल्स बनाके और उन्हें हल्का प्रेस करके प्लेट पर रखे| उसपर चाहे तो चॉकलेट चिप्स डाले| कूकीज को ओवन में कन्वेक्शन मोड पे १८०°C पे २० मिनट तक बेक करे| हो गए आपके बिना अंडे के चॉकलेट कूकीज तैयार|



बिना अंडे के चॉकलेट कूकीज / Eggless Chocolate cookies

Sunday, December 23, 2018

आलू वडा रस्सा / कट वडा / Kat vada / Vada rassa

आलू वडा रस्सा / कट वडा / Kat vada / Vada rassa
महाराष्ट्र में नाश्ते के लिये बनाई जानेवाली लोकप्रिय रेसिपी
आलू वडा रस्सा / कट वडा बनाने के लिये आवश्यक सामग्री :-
१) ४ आलू (उबालकर स्मैश करके)
२) १ बाउल बेसन
३) २ प्याज बारीक़ कटे हुये
४) ४ बड़े चमच सूखा नारियल कद्दूकस करके
५) पाव चमच हींग
६) ७-८ कड़ीपत्ता
७) १ टमाटर बारीक़ कटा हुआ
८) बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया
९) १ चमच धनिया पावडर
१०) १ इंच अदरक, ५ लसन की कालिया और ३ हरी मिर्च क्रश करके
११) २ बड़े चमच लाल मिर्च पावडर
१२) १ चमच गरम मसाला
१३) आधा इंच अदरक और ४ लसन की कलिया
१४) १ चमच हल्दी पावडर
१५) खड़े मसाले (तेजपत्ता, ३ काली मिर्च, ३ लौंग, १ चमच खसखस, दालचीनी और १ चमच जीरा)
१६) स्वादानुसार नमक और तेल
आलू वडा रस्सा / कट वडा बनाने की विधी  :-
वडे की स्टफिंग बनाने के लिये पहले कढ़ाई में २ चमच तेल गर्म करके उसमे बारीक़ कटा हुआ प्याज डाले प्याज का कलर बदलने के बाद उसमे क्रश किया हुआ अदरक, लसन और हरी मिर्च और कढीपत्ता डालकर १ मिनट भून ले | उसमे हींग, हल्दी पावडर, स्मैश किया हुआ आलू, बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया और स्वादानुसार नमक  डालकर अच्छेसे मिक्स करके  १ मिनट तक भून ले आपका स्टफिंग तैयार है | स्टफिंग का उपयोग करके वडे के लिये बड़े बड़े बॉल बनाये और प्लेट में रख दे| वडे बनाने के लिये बेसन का घोल बनाने के लिये बाउल में बेसन डालकर उसमे हल्दी पावडर, क्रश किया हुआ लसन अदरक, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छेसे मिलाकर उसमे पानी डाले और थोड़ा गाड़ा घोल बनाये उसमे ऊपर बनाये स्टफिंग के बॉल डुबाके धीमी आँच में अच्छेसे तल ले आपका आलू वडा रस्सा या ग्रेवी में डालने के लिये तैयार है | रस्सा या ग्रेवी बनाने के लिये कढ़ाई में २ बड़े चमच तेल गर्म करके उसमे खड़े मसाले, जीरा और अदरक लसन डालकर १ मिनट तक भून ले | उसमे प्याज और कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल डालकर प्याज का कलर बदलने तक भूनकर उसमे बारीक़ कटा हुआ टमाटर डालकर ५ मिनट तक धीमी आंच पे भून कर ठंडा होने के बाद ग्राइंड करके उसकी पेस्ट बना ले | कढ़ाई में ४ बड़े चमच तेल गर्म करके उसमे हींग, हल्दी पावडर और ग्राइंड की हुई पेस्ट डालकर तेल छूटने तक भून ले, उसमे धनिया पावडर, लाल मिर्च पावडर और गरम मसाला डालकर अच्छेसे भूनकर उसमे गर्म पानी और स्वादानुसार नमक डालकर १० मिनट तक धीमी आंच पे उबाल ले उसमे बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया डाले आपका रस्सा या ग्रेवी परोसने के लिये तैयार है, सर्विंग प्लेट में  वडा लेकर उसमे रस्सा या ग्रेवी डाले उसमें बारीक़ और बड़ी सेव, बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया, बारीक़ कटा हुआ प्याज डाले और उसके साथ नींबू और पाव या ब्रेड के साथ परोसिये

Thursday, December 20, 2018

लौकी कोफ्ता करी / Lauki Kofta Curry recipe

लौकी कोफ्ता करी / Lauki Kofta Curry recipe


लौकी कोफ्ता करी / Lauki Kofta Curry recipe

लौकी की कोफ्ता करी बनाने के लिये आवश्यक सामग्री :-

१) १ लौकी ( छिलके निकालकर कद्दूकस करके उसमेसे ज्यादा पानी निचोड़ ले)
२) १ बाउल बेसन
३) २ बड़े प्याज स्लाइस में कटे हुये (ग्रेवी के लिये)
४) १ प्याज बारीक़ कटा हुआ (कोफ्ते के लिये)
५) ३ टमाटर की प्यूरी
६) ४ बड़े चमच कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल
७) १ चमच धनिया पावडर
८) २ बड़े चमच लाल मिर्च पावडर
९) १ चमच गरम मसाला
१०) आधा चमच हल्दी पावडर
११) १ चमच जीरा पावडर
१२) ५ - ६  लसन की कलिया और हरी मिर्च क्रश करके
१३) ७-८ लसन की कलिया और १ इंच अदरक
१४) १ बड़ा चमच रोस्टेड चना दाल
१५) पाव चमच हींग
१६) खड़े मसाले (२ इलायची३ काली मिर्च३ लौंगतेजपत्ता और दालचीनी)
१७) बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया
१८) स्वादकेनुसार नमक और तेल
लौकी की कोफ्ता करी बनाने की विधी :-
१ लौकी के छिलके निकाल के उसमेसे एक्स्ट्रा पानी निचोड़के निकाल लेएक बड़े बाउल में कद्दूकस किया हुआ लौकी लेकर उसमे बेसनप्याजहल्दी पावडरलालमिर्च पावडरक्रश कीया हुआ लसनहरी मिर्चधनिया पावडर और स्वाद के नुसार नमक डालकर अच्छेसे मिलाकर उसके छोटे छोटे बॉल या कोफ्ते बना ले  जरुरत पड़ी तो उसमे और बेसन डालेकढ़ाई में थोड़ा तेल लेके सब कोफ़्तोंको चारो तरफसे सुनहरा होने तक शालो फ्राई करे. हमारे लौकी के कोफ्ते ग्रेवी में डालने के लिये तैयार है.
ग्रेवी बनाने के लिये पहले कढ़ाई में दो चमच तेल गर्म होने के बाद उसमे अदरक लसन को १ मिनट तक भूनके उसमे प्याजकद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल डालकर प्याज का कलर सुनहरा होने तक भून लेउसमे रोस्टेड चना दाल डालकर १ मिनट तक भून लेसभीको प्लेट में निकाल के ठंडा होने के बाद ग्राइंड करके उसकी पेस्ट बना लेकढ़ाई में दो बड़े चमच तेल गर्म होने के बाद उसमे जीराखड़े मसालेधनिया पावडरहल्दी पावडर डालकर १ मिनट तक भून लेउसमे हींग और टमाटर प्यूरी डालकर तेल छूटने तक भून लेउसमे लालमिर्च पावडर और ऊपर ग्राइंड की हुई पेस्ट डालकर तेल छूटने तक भून लेउसमे आवश्यकता नुसार गर्म पानी डालकर उबाल आने देउसमे गरम मसाला और स्वादकेनुसार नमक डालकर अच्छेसे मिक्स करके उसमे कोफ्ते डालकर धीमी आंच पे ढककर १० मिनट तक पकाये१० मिनट बाद उसमे बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया डालेआपकी लौकी की कोफ्ता करी परोसने के लिये तैयार है |    

दाल ढोकली रेसिपी / वरण चकोल्या / Dal Dhokli recipe


दाल ढोकली रेसिपी / वरण चकोल्या  / Dal Dhokli recipe

दाल ढोकली / वरण चकोल्या बनानेकी सामग्री :-
१) २०० ग्राम तुअर की दाल (२० मिनट भिगोके)
२) १ आलू स्लाइस में कटा हुआ
३) १ प्याज बारीक़ कटा हुआ
४) ३०० ग्राम गेहूँ का आटा
५) १ टमाटर बारीक़ कटा हुआ
६) आधा चमच हल्दी पावडर
७) ३ हरी मिर्च लम्बाई में कटी हुई
८) १ चमच जीरा
९) १ चमच राई
१०) पाव चमच हींग
११) ७-८ लसन की कलिया क्रश करके
१२) १ इंच अदरक क्रश करके
१३) ८-९ कढीपत्ता
१४) बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया
१५) स्वादानुसार नमक और तेल
दाल ढोकली / वरण चकोल्या बनानेकी विधी :-
कुकर में दो बाउल पानी डालके उसमे तुअर दाल, हींग, क्रश किया हुआ लसन, हल्दी पावडर और एक चमच तेल डालकर ९०% पकाये, कढ़ाई में २ बड़े चमच तेल गर्म करके उसमे राइ, जीरा डालके उसमे हरी मिर्च, कढीपत्ता और प्याज डालकर प्याज का कलर बदलने तक भून ले, उसमे हींग, हल्दी पावडर, क्रश किया हुआ अदरक, बारीक़ कटा हुआ टमाटर और स्लाइस में कटा हुआ आलू डालकर सबको अच्छेसे मिलाकर उसमे पकाई हुई तुअर दाल डालकर उसमे गर्म पानी डाले, उबाल आने के बाद स्वादानुसार नमक डाले उसमे गेहू के आटे की रोटियां बेलकर उसे छोटे छोटे चौकोर आकार में काटकर डाले और १५-२० मिनट तक ढककर पकाये, पकने के बाद उसमे कटा हुआ हरा धनिया और घी डालके परोसे | 

 https://www.youtube.com/watch?v=KhA9iUJIGZc

दाल ढोकली रेसिपी / Dal Dhokli recipe / वरण चकोल्या