Monday, December 24, 2018

बिना अंडे के चॉकलेट कूकीज / Eggless Chocolate cookies


बिना अंडे के चॉकलेट कूकीज / Eggless Chocolate cookies
बच्चोंकी सबसे ज्यादा पसंदीदा चॉकलेट कूकीज आसान तरीकेसे और कम सामग्री में बनाइये
   चॉकलेट कुकीज बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
१) १ कप मैदा
२) १ कप चीनी पावडर
३) १/४ कप कोको पावडर  
४) आधा कप सूजी 
५) १०० ग्राम बटर
६) १ बड़ा चमच बेकिंग पावडर
७) आधा चमच बेकिंग सोडा
८) चॉकलेट चिप्स
९) आवश्यकता नुसार दूध
चॉकलेट कुकीज बनाने की विधि:
     एक बडे बाऊल मे बटर डालकर उसमे चीनी पावडर छान के डाले और उन्हें क्रीमी टेक्शचर आने तक फेट ले| बाद में उसमे मैदा, कोको पावडर, बेकिंग पावडर, बेकिंग सोडा और सूजी छान के डाले  और उसे आटे की तरह गूंध ले| जरुरत पड़े तो थोड़ा दूध डाले|  इसे २० मिनट फ्रीज में सेट होने दे| बेकिंग प्लेट को ऑइल से ग्रीज़ कर ले और आटे के छोटे छोटे बॉल्स बनाके और उन्हें हल्का प्रेस करके प्लेट पर रखे| उसपर चाहे तो चॉकलेट चिप्स डाले| कूकीज को ओवन में कन्वेक्शन मोड पे १८०°C पे २० मिनट तक बेक करे| हो गए आपके बिना अंडे के चॉकलेट कूकीज तैयार|



No comments:

Post a Comment